Tuesday, February 9, 2010
How will social justice?
Before some days, I was reading an article in DNA newspaper. In that article the writer pointed out some things, how we can make better of our education. There were some recommendations for union minister of Human Resource Development Kapil Sibal. Today I read another news in newspaper. News was shocked. In Uttar Pradesh assembly there are 59 MLAs who don't know about their education. Even 123 MLAs from total 404 MLAs either 10th pass-fail or 12th.
One day before this news Chief Minister of UP Km. Mayawati announced to hike salary of her state's MLAs by 70 percent. Here is to thing that in which direction UP is going? Besides western UP areas which is include with NCR the rest of part in UP is looking for their growth. From farmers to businessmen, students to employees and labors to strugglers everyone is facing their problem. Supremo of UP Mayawati is concentrated only for her and the founder of Bahujan Samaj Party (BSP) idols. After spending more than two thousand crore rupees for emplacement of idols, now she is ready for there safety by special force. Asking by media she said,"It is necessary to prevent the idols from anti-social elements." Now again huge money will be spend.
If we look towards UP's public, they want more option for their growth. But due to the lack of options, they are moving to other states for their living. UP government has not communicated neither there ministers nor state's people so far, how we (UP) can reach on top? And how we can do better from other states? Poverty is high, literacy rate is down, less jobs, no good facilities for farmers, less electricity and many more things from which UP's people is facing nowadays.
Now let me clear, when UP's MLAs including ministers are less educated or zero educated, so can we think UP will grow? I think not only UP any state of any country in this world can’t grow. If we leave UP’s public MLAs, ministers and their closer person or relative are growing. But what about? Money!
Mayawati says,"Uttar Pradesh should be divided into three parts Harit Pradesh, Bundelkhand and poorwanchal, than this state can grow." Now she forgets what she said during assembly election campaign? She said only BSP can rule better in this state and bring many changes. I think now BSP has gone behind their agenda during election campaign. First, if Mayawati wants grow of UP, she will have to leave agenda of partition of UP, forgate about idols. Moderate their Soldiers (MLAs and Ministers). Must go to its people and ask about their problems. Than something could be better of UP. Otherwise in next state election BSP will be behind and the next government must have some other party (no doubt that now congress is leading in UP).
Saturday, February 6, 2010
इस वायरस का एंटी वायरस कब आएगा?
जब इन्टरनेट भारत में नया-नया आया था, तो लोगों को पता तक नहीं था कि वायरस नाम की कोई चीज कम्प्यूटर को अपना शिकार बना सकती है। खैर, कुछ समय बाद इसकी काट निकाल ली गई और इस वायरस से निपटने के लिए तरह-तरह के एंटी वायरस बाज़ार में आ गए। कम्प्यूटर को तो लोगों ने बचा लिया, लेकिन अपने देश में घुस आए क्षेत्रीयवाद के वायरस से बचने के लिए एंटी वायरस का देश की जनता को अभी तक इंतजार है।
मराठा मानुष नाम का यह वायरस देश में इस तरह अपना घर बना चुका है कि इससे निपटने के लिए सरकार ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। केवल बातों के जरिए ही इस वायरस को ख़त्म करने के हवाई किले बनाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में घुसे इस वायरस ने अपना आतंक इस कदर फैला रखा है कि आम आदमी तो दूर, इससे निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार भी असहाय नज़र आ रही हैं। 80 के दशक में जब शिव सेना ने मराठी मानुष का राग अलापना शुरू किया था, तभी लोगों को लगने लगा था कि कहीं ऐसा न हो कि आगे चलकर यह राग एक भयंकर रूप ले ले। आज तीन दशक बाद लोगों की समझ में आ गया है कि राजनीतिक खिचड़ी पकाने के लिए राजनेता क्षेत्रीयवाद की आग को भड़का रहे है हैं। चाहें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे हों या शिव सेना के बाल ठाकरे, दोनों ही समय-समय पर महाराष्ट्र के मराठियों के लिए नए-नए फरमान जारी करते रहते हैं। कभी वे टैक्सी चालकों का मराठी होना ज़रूरी बताते हैं तो कभी वहां की सरकारी नौकरियों पर मराठियों का हक़ होना। यही नहीं ये उत्तर भारतीयों को महाराष्ट्र के विकास में बाधा बताते हुए उन्हें मारते-पीटते रहते हैं। साथ ही उत्तर भारतीयों का हिंदी भाषी होने के कारण इन्हें तरह-तरह की यातनाएं भी दी जाती हैं।
यहां ठाकरे परिवार यह भूल जाता है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को आर्थिक राजधानी और फिल्म सिटी का दर्जा दिलाने में उत्तर भारतीयों का काफी सहयोग रहा है। एक तरफ जहां शिव सेना और मनसे ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे नस्लीय हमले की विवेचना करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपने ही देश में उत्तर भारतीयों पर हमले करके अपना सीना चौड़ा कर बिंदास घूमते हैं। इन्हें लगता है कि सरकार इन्हीं की है। और हो भी सकता है। जिस प्रकार से इन पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, उसे देखकर तो यही लगता है। महाराष्ट्र में इन दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता सड़कों पर खुलेआम आतंक फैलाते हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे तमाशा देखती रहती है।
यदि हम महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में दोनों पार्टियों की स्थिति पर नज़र डालें तो शिव सेना के खाते में जहां 45 सीटें हैं, वहीं मनसे के पास मात्र 13 सीटें हैं। पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से शिव सेना को मात्र 11 सीटें मिलीं, जबकि मनसे का खाता तक नहीं खुल पाया। यहां गौर करने वाली बात है कि मात्र मुट्ठी भर सीट होने पर ये दोनों पार्टियां इस कदर ग़दर मचाती हैं, तो सोचिए अगर केंद्र की लगाम इनके हाथ में हो तो क्या हो सकता है! डर लगता है यह सोचकर कि कहीं भारत महाराष्ट्र न बन जाए। अब समय आ गया है कि क्षेत्रीयवाद की आग फ़ैलाने वाले कोई भी हों, उन्हें कड़ा सबक मिलना चाहिए। साथ ही देश में एक नहीं ऐसे अनेक एंटी वायरस आने चाहिए जो क्षेत्रीयवाद के वायरस को नष्ट कर अमन-चैन फैला सकें, क्योंकि अनेकता में एकता ही अपने देश की पहचान है।
Subscribe to:
Posts (Atom)